डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी राजा मौर्य ने किया रक्तदान

नोएडा।डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है।समाज में जहाँ कहीं भी खून की जरुरत पड़ती है। उसी वक़्त डेरा अनुयायी रक्तदान के लिए पहुँच जाते हैं।इसी कड़ी में नोएडा के सदरपुर ब्लॉक के सेवादार ने रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया।रक्तदान करने वाले राजा मौर्य ने एक जरुरतमंद के लिए आई कॉल पर पहुंचकर रक्तदान किया।

राजा मौर्य  ने बताया कि जितेंद्र कुमार शर्मा डायबिटीय और शुगर की बिमारी से काफी समय से जूझ रहा था।जिसका  यथार्थ अस्पताल में ऑपरेशन होना था जिसकी वजह से रक्त की जरुरत पड़ रही थी।पीडित के परिजनों के द्वारा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार से संम्पर्क किया।जिसके बाद एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत राजा मौर्य ने तुरंत अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किया।जिसके बाद पीडित के परिजनों ने सेवादार व डेरा सच्चा साैदा के गुरु जी डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा को तहे दिल से धन्यवाद दिया।वहीं सेवादार राजा मौर्य का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुये खूनदान करता रहता हूँ।खूनदान से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती बल्कि नियमित तौर पर खूनदान करके बीमारियों से बचा जा सकता है।एक इंसान के द्वारा दी गई एक यूनिट के द्वारा तीन इन्सानों की जान बचाई जा सकती है।डेरा अनुयायी विभिन्न ब्लॅड बैंकों में पहुंचकर खूनदान कर रहे हैं।समाज में इसी जज्बे के कारण है डेरा अनुयाइयों को ट्रू ब्लॅड पंप के खिताब से नवाजा जाता है।

Facebook Comments