दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने गंगा जल से किया महाराजा अग्रसेन का अभिषेक

नई दिल्ली:  अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन जी की 5144 वीं जयंती बेहद सादे अंदाज में मनाई। कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में हर साल होने वाले समारोह को इस बार सूक्ष्म रूप में मनाया गया। महाराजा अग्रसेन जी की आरती करके उनकी प्रतिमा का गंगाजल, दूध और तुलसी से अभिषेक किया गया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गंगाजल से महाराजा अग्रसेन जी का अभिषेक करने के बाद समाज को महाराजा अग्रसेन जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। इस समारोह में लाला केदारनाथ अग्रवाल बीकानेरवाला, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के महासचिव नरेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार, भाजपा नेता सुमन गुप्ता, जय भगवान गोयल, मीडिया सलाहकार, राज्यपाल असम अतुल सिंघल उपस्थित रहे।
श्री गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी न केवल समाजवाद बल्कि अहिंसा के भी सबसे बड़े पुजारी थे। महाराजा अग्रसेन जी अग्रवाल जाति के प्रणेता एवं ऐतिहासिक पुरुष थे। उन्होंने समाज से भेदभाव मिटाकर न केवल अग्रवालों का बल्कि पूरे राज्य में बसने वाली प्रजा का कल्याण किया। महान पुरुष को पार्थिव तन से चाहे न रहे किन्तु उनकी यश काया सदैव रहती है। महाराजा अग्रसेन जी जैसे महान व्यक्तित्व अंत में अपने महान कर्मों में ही समाहित होकर कालजयी बन जाते हैं। महाराजा अग्रसेन जी ने अमीरी-गरीबी के भेदभाव को मिटाकर मानवता के आधार पर कार्य किया। जिनकी प्रेरणाओं को लेकर आज जयंती के दिन केवल भारत देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके जीवन प्रसंग को याद किया जा रहा हैं। महाराजा अग्रसेन जी ने एक रुपया एक ईंट की परंपरा चलाकर दुनिया में मदद के हाथ बढ़ाने के लिए बड़ा संदेश दिया।

Facebook Comments