दिव्यांगजन सशक्तीकरण से जुड़ी 4 स्वैच्छिक संगठनों को 23,48,180 रु0 की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 19 December 2018

लखनऊ: दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण, निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने की योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में स्वीकृत अनुदान प्रस्तावों के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष में 4 स्वैच्छिक संस्थाओं को अवशेष 60 प्रतिशत की द्वितीय किश्त की धनराशि 23,48,180 रुपये व्यय किये जाने के लिए निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि 4 स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रथम किश्त की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद यह द्वितीय किश्त की धनराशि जारी की जा रही है। जिन स्वैच्छिक संस्थाओं को धनराशि स्वीकृत की गई है, उनमें लक्ष्मी नारायण ग्रामोद्योग विकास समिति बदायूं, प्रभात ग्रामोद्योग सेवा संस्थान बदायूं तथा जनपद रामपुर की 2 संस्थाएं असीम सेवा संस्थान व मिलन ग्रामीण कल्याण समिति शामिल हैं।
Facebook Comments