दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित राखी प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन
Date posted: 18 August 2021
पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पटना स्थित उत्कर्ष सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित राखी प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी आज से रक्षाबंधन तक चलेगी। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन पटना हाईकोर्ट केअधिवक्ता महेंद्र प्रताप, जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु,अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर, समाजिक कार्यकर्ता राजेश कंठ व संस्थान की सचिव मनीषा कृष्णा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश वैशमपायन और स्वागत सचिव मनीषा कृष्णाने की। अपने सम्बोधन में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने कहा कि बच्चों का यह पहल सराहनीय है। जो बच्चे समाज में दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है। संस्थान लगातार ऐसे सफल कार्यक्रम से समाज को एक नई दिशा देने में सफल होगी।
अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि समाज के प्रति अपने दायित्व को
समझना चाहिए। जो बच्चे दिव्यांग होते हैं। उनके लिए हर स्तर पर प्रयास जरूरी है। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास ने भी अपने संबोधन में बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों का यह प्रयास समाज के लिये अनुकरणीय है।दिव्यांग बच्चे समाज के लिये श्राप नही बरदान है।आज केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के विकाश के लिये कई तरह की योजनाए है।हमे इसका लाभ उन्हें मिले इसके लिये प्रयासरत रहने की आवश्यकता है संस्थान की सचिव मनीषा कृष्णा ने बताया कि हमारे संस्थान में 50 से अधिक दिव्यांग बच्चे हैं।इन बच्चों को विशेष शिक्षिका प्रशिक्षित करती है। इन बच्चों ने लगभग 600 राखी निर्मित किया है।हमारे यहा बच्चे आगे चलकर अपने से कुछ करे इसके लिये उन्हें विशेषज्ञ के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाता है ।इस अवसर पर कुमारी ज्योति ,कनैहया कुमार ,पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments