नव वर्ष के शुभ अवसर पर आदेश गुप्ता ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
Date posted: 1 January 2021

नई दिल्ली: नव वर्ष के शुभ अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिल्ली को प्रदूषण और कोरोना मुक्त करने की कामना की। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने करोल बाग टैंक रोड पर आयोजित कार्यक्रम में कंबल वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, मनोज चंदेल और सतीश छीकल उपस्थित थे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई और कहा कि कोरोना महामारी से दिल्लीवासी पहले से परेशान हैं और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण खासतौर से बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें आ रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की माने तो प्रदूषित वातावरण में दिल और फेफड़ों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो वायु प्रदूषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है और कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें दिल की बीमारियां, स्ट्रोक, फेफड़ों का कैंसर, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और तीव्र श्वसन संक्रमण प्रमुख हैं जिससे बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित होते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस समय दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली भी नहीं जल रही है, ऐसे में दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में पहुंचना केजरीवाल सरकार की झूठ की पोल खोल रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके बड़बोले मंत्री बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए दूसरे राज्यों पर ठीकरा फोड़ते हैं। लेकिन मौजूदा हालात साफ बता रहे हैं कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पराली नहीं बल्कि केजरीवाल सरकार का कुप्रबंधन और अव्यवस्था है। किसी भी समस्या से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार की कोई तैयारी नहीं होती है, अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल दूसरे राज्यों पर दोष मढ़ देते हैं लेकिन अब वह क्या सफाई देंगे? उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था वैसे भी लचर हालत में है अगर ऐसे में वायु प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों के बीच यह गंभीर बीमारियां बढ़ने लगी हालात और बुरे हो सकते हैं।
आदेश गुप्ता ने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी और वायु प्रदूषण से बचाव के लिए सही से मास्क जरूर पहने। समय-समय पर भांप लें, प्राणायाम करें और काढ़े का सेवन जरूर करें यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम में करोल बाग जिला अध्यक्ष राजेश गोयल, योगेंद्र चंदोलिया, घनश्याम चेतिवाल सहित जिले व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments