नशामुक्त समाज बनाने में युवाओं की अहम भूमिका: अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा
Date posted: 3 February 2021
लखनऊः युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आज से 04 फरवरी तक तीन दिवसीय ‘‘नशामुक्त समाज-युवाओं की भूमिका’’ थीम पर आधारित मंगल दलों की राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जेल रोज स्थित महानिदेशालय परिसर में किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ विभाग की अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा ने किया।
इस अवसर पर वर्मा ने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे मंगल दल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है। इस दिशा में युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने चाहिए। नशामुक्त समाज से प्रदेश एवं देश का विकास तीव्र गति से संभव होगा। उन्होंने मंगल दल के सदस्य यहां प्राप्त होंने वाली जानकारियों का भरपूर लाभ उठायें और अपने-अपने क्षेत्रों में भी लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करें।
Facebook Comments