नहीं हुआ ड्रा मायूस होकर लौटे वेंडर्स: गंगेश्वर दत्त शर्मा “सीटू नेता”
Date posted: 12 March 2021

नोएडा: रेहड़ी पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित कर उन्हें लाइसेंस देकर जगह देने के चल रहे क्रम में नोएडा अथॉरिटी द्वारा आज 12 मार्च 2021 को प्रस्तावित ड्रा करने का कार्यक्रम सूची में विवाद होने के चलते रद्द हो गया।
इस अवसर पर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण के स्तर से चल रही अनियमितताओं का खामियाजा वेंडर्स को भुगतना पड़ रहा है और आज भी अपना काम धाम छोड़कर ड्रा के लिए नोएडा अथॉरिटी आए वेंडर्स को निराशा ही हाथ लगी उन्होंने कहा कि प्राधिकरण पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू नहीं कर रहा है, इसी कारण वेंडर्स को कानून का लाभ नहीं मिल पा रहा है अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम सभी संगठनों को साथ लेकर एक बार फिर आंदोलन की तरफ जाएंगे जिसके लिए संपूर्ण रूप से प्राधिकरण के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Facebook Comments