नेफोमा ने गौर इंटर्नैशनल स्कूल में लगवाया फ्री वैक्सीन कैम्प

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौरसिटी 2 के गौर इंटरनेशनल स्कूल में आज ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर  के सहयोग से सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा आज  15 वी बार लगातार फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत 300 लोगो को मुफ्त में कोविड सील्ड वेक्सीन लगाई गई, अब तक नेफोमा टीम के सहयोग से क़रीब 6500 लोगो को वेक्सीन लगाई जा चुकी है। नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया वैक्सीन लगाने के अभियान में उत्तरप्रदेश पहले स्थान पर है हमे गर्व है कि  हम सभी नेफोमा टीम के सदस्यों को वेक्सीन केम्प में हिस्सा लेकर सरकार की मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी के प्रयासों से यह ड्राइव 15 वी बार सफल रही, अब तक 6500 से ज्यादा लोगों ने मुफ़्त वैक्सिनेशन लगवाया है जिसका हम ज़िला प्रशासन जिलाधिकारी, सीएमओ, एसीएमओ नीरज त्यागी का धन्यवाद करते है, नेफोमा टीम वेक्सीन ड्राइव आगे भी जारी रखेगी ।
नेफोमा की टीम ऑनलाइन स्लाट बुकिंग पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे।जिसमें नेफोमा टीम से देवेन्द्र चौधरी, मंजुल यादव, राजेन्द्र  मंटू, संतोष वर्मा सचिन, मेडीकल टीम से चंचल, अंजू आदि उपस्थित रहे।गौर इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ आशीष व मैनज्मेंट गुंजन का विशेष योगदान रहा जिन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा सहियोग दिया, स्कूल द्वारा वेक्सीन ड्राईव को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए, सभी के लिए पानी व भोजन की व्यवस्था भी की गई , बाहर की व्यवस्था के लिए सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह, एसएचओ बिसरख का नेफोमा टीम ने धन्यवाद दिया जिन्होंने हमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए मदद की।

Facebook Comments