नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा सेक्टर-74से सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक फीडर बस का शुभारंभ
Date posted: 23 November 2018

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा सेक्टर-74, सुपरटेक कैपटाउन से सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक फीडर बस का मुख्य अतिथि रवि कांत मिश्रा(पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा बसपा और चेयरमेन जनशक्ति सेवा समिति) और विशिष्ट अतिथि नरेश प्रधान ने विधिवत शुभारंभ किया।
इस बस के चलने से वहाँ के निवासियों को बहुत सुलभता होगी और मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेंगी।इस मौक़े पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के ओएसडी राजेश पाठक, शैलेंद्र बरनवाल, ए.के.श्रीवास्तव, वी.के.गुप्ता, श्यामसुंदर धीग़रा, ए.एन.श्रीवास्तव, परविंदर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments