नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे दो तरह के 2650 इंसुलिन

पटना: नोवो नॉर्डिस्क इंडिया द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए मंगलवार को करीब 28 लाख की लागत से दो तरह के 2650 इंसुलिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सौंपा गया। इसके लिए श्री पांडेय ने कंपनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत कोविड की तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है। ऐसे समय में नोवो नॉर्डिस्क द्वारा प्रदŸा  इंसुलिन काफी उपयोगी होगा।

नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने बिहार सरकार के साथ भागीदारी की है, ताकि कोविड रोगियों के बीच इंसुलिन तक पहुंच और रक्त शर्करा के स्तर का प्रबंधन किया जा सके। मधुमेह वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का जोखिम 50  फीसदी तक अधिक होता है, और रोगियों को गंभीर लक्षणों और जटिलताओं का अनुभव होने की अधिक संभावना रहती है। भारत में अनुमानित 77 मिलियन लोगों को मधुमेह है, देश में अभी भी जागरूकता कम है। अधिकांश मधुमेह के मामलों का पता अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण चलता है। मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रवक्ता राहुल झा मौजूद थे।

Facebook Comments