“पर्यावरण को बचाने का एकमात्र लक्ष्य वृक्षारोपण: सतीश राजू
Date posted: 24 June 2022

पटना : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के तत्वावधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पौधारोपण पखवारा के तहत आज निशांत रिजेंसी फ्रेजर रोड कैंपस में दर्जनों फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया | यह कार्यक्रम आगामी 06 जुलाई तक चलेगा |जिसके तहत भाजपा क्रीड़ा के सभी कार्यकर्ता प्रत्येक जिला में आजादी के अमृत महोत्सव (75वीं वर्षगांठ) एवं बलिदान दिवस के तहत कम से कम 75 पौधा लगाने का काम करेंगें |
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया की जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का आज बलिदान दिवस है उनको सच्ची श्रधांजलि देने भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में 75 हजार फलदार वृक्ष लगाने का निर्णय किया है | ज्ञात रहें की पिछले वर्ष भी वृक्षारोपण पखवारा में पूरे बिहार हजारों पौधा लगाने का कार्य किया था | वृक्षारोपण के पूर्व उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रधांजलि दिया |
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सह कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पासवान, प्रदेश प्रवक्ता एवं सह प्रभारी वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा, श्याम कुमार पाण्डेय, कुंदन कुमार, सुशिल कुमार, संजीव कुमार, शम्भू पासवान, राजेश कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Facebook Comments