पार्क में नमाज पर लगाये गये प्रतिबंध के खिलाफ माकपा करेगी धरना प्रदर्शन
Date posted: 29 December 2018
नोएडा, सैक्टर-58 नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने के लिए शुक्रवार 28.12.2018 को प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स लगाकर एवं नमाज पढ़ने के स्थान पर पानी भरकर मुस्लिम समाज को नमाज पढने से जिस तरह से रोका गया उसकी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माक्र्सवादी) कड़ी निन्दा व्यक्त करती है क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय के लोगों के धर्म के सवैधानिक अधिकार पर हमला है सी0पी0आई0 (एम0) नोएडा प्रशासन से जानना चाहती है कि पार्को में आर0एस0एस0 द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिवरों पर रोक क्यों नहीं लगा रही है। क्या दशहरा कृष्ण जन्म अष्टमी नवरात्रों जैसे त्योहारों के दौरान सार्वजनिक पार्को के इस्तेमाल पर रोक लगती है क्या सलाना कांवड यात्रा के दौरान तमाम रास्तों का आवागमन प्रभावित होता है क्या उस पर रोक लगायेगी क्या कावंड यात्रा के लिए किसी से परमीशन की बाध्यता होगी। माकपा का मानना है कि नोएडा प्रशासन का यह कदम साम्प्रदायिक सोच को ही दर्शाता है इसलिए माकपा इस घटना पर 2 जनवरी 2019 को नगर मजिस्ट्रट कार्यालय सैक्टर-19 नोएडा पर धरना कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
Facebook Comments