पुरूष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
Date posted: 18 February 2021

लखनऊ: जेल रोड स्थित पी0आर0डी0 परेड ग्राउण्ड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा 16 से 19 फरवरी तक आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन महिला एवं पुरूष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महिला वर्ग की प्रतियोगिता में बरेली जोन प्रथम, गोरखपुर द्वितीय तथा लखनऊ जनपद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में लखनऊ जोन की टीम प्रथम, आगरा की टीम द्वितीय तथा बरेली की टीम तृतीय स्थान पर रही है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित महिला वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में बरेली जोन ने गोरखपुर जोन को 2-0 से हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार लखनऊ जोन की टीम ने आगरा जोन को 2-1 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
Facebook Comments