प्रकाश जावड़ेकर ने किया भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप लॉन्च

नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप लॉन्च की। इस डिजिटल कैलेंडर का फायदा ये है कि ये सबके इस्तेमाल के लिए फ्री है। पहले ये पंचायत तक पहुंचता था, कागज़ खर्च होता था। कागज़ पेड़ से मिलता है, इसलिए पेड़ कटते थे।

यह आज हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध हुआ है। अगले हफ्ते 15 जनवरी से ये 15 भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसमें हर महीने की एक थीम होगी।

Facebook Comments