प्रेम भाईचारा का त्योहार है होली सभी प्रेम के साथ मिलजुल कर मनाएं होली
Date posted: 27 March 2021

नोएडा: पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के सचिव रविंदर शाह की अध्यक्षता में सेक्टर- 1, नोएडा (अशोक नगर चौराहा) पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/ वक्ता मजदूर नेता सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा व आनंद का त्यौहार है यह ऐसा त्यौहार है कि लोग अपने मनमुटाव गिले-शिकवे भुलाकर प्रेम से गले मिलकर होली के रंगों के साथ आनंद में मस्त हो जाते हैं उन्होंने सभी से प्रेम पूर्वक स्वच्छ वातावरण व माहौल के साथ होली का पर्व मनाने की अपील करते हुए शहर के सभी नागरिकों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, मजदूरों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी ब्रह्मपाल सिंह, अमर सिंह परिहार, मनोज कुमार, भारती नेगी, निशा सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, इन्दू यादव, राहुल वर्मा, नोएडा प्राधिकरण नगर पथ विक्रय समिति की सदस्या पूनम देवी, सीटू नेता मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता आदि ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं व बंधाई दिया।
Facebook Comments