बंगाल में बन रहे बम, राज्यपाल ने गृहमंत्री शाह को सौंपी राजनीतिक हिंसा की रिपोर्ट
Date posted: 10 January 2021

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर भेंट कर राज्य में राजनीतिक हिंसा की रिपोर्ट सौंपी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध बम बनाने की फैक्ट्रियां खुल चुकी हैं। अलकायदा का प्रभाव भी बढ़ रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह के साथ करीब एक घंटे की बैठक के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मीडिया से कहा, “पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है। हर तरह के अवैध कार्य हो रहे हैं। अवैध बम बनाने का काम तेज चल रहा है। अलकायदा ने पांव पसार लिए हैं। राज्य में डीजीपी का पद अपने आप में रहस्य बन चुका है। कानून व्यवस्था की बहाली को लेकर राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।”
Facebook Comments