बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं, शिक्षा के साथ खेलों का भी विशेष महत्व -ब्रजेश पाठक
Date posted: 29 November 2018

लखनऊ: दिनांक 28 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। बच्चे अगर मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ होंगे, तो भारत की नींव और उसका भविष्य सुदृढ़ होगा। शिक्षा के साथ ही वर्तमान में खेल का भी विशेष महत्व है।
यह विचार श्री पाठक ने आज महानगर स्थित 35वीं बटालियन पी0ए0सी0 ग्राउण्ड में एस0के0डी0 अकादमी के 10वें वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खेल का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। वर्तमान सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं सुलभ कराने की व्यवस्था भी की है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री पाठक ने शैक्षिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले एस0के0डी0 अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अकादमी द्वारा खेलों के प्रति छात्रों को अधिकाधिक प्रोत्साहित किया जाए, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। छात्रों को सुसंस्कृत शिक्षा देकर उनके उत्कृष्ट भविष्य के निर्माण में विद्यालय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अकादमी को खेलों के प्रति जागरुक करने पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरुरत है। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने समस्त कार्यक्रमों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक श्री एस0के0डी0 सिंह ने सभी अभिभावकों एवं स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक आॅफ पुलिस, पी0ए0सी0 हेडक्वाटर, श्री आर0के0 विश्वकर्मा, सेनानायक, 35वाहिनीपी0ए0सी श्री राकेश सिंह, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पी0ए0सी0 हेक्वाटर श्री मृगेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं शिक्षकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Facebook Comments