बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास करवाने के लिए योग जरुरी : श्वेता त्यागी
Date posted: 23 June 2022
नोएडा: योग दिवस पर युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा अलग-अलग जगहों पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने योग करके दिया निरोग होने का संदेश।युग धारा फाउंडेशन ने प्राइमरी स्कूल गेझा ऑल न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ किया योग।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास करवाने के लिए हम स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन योग करवाते है। योग बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है।
योग से बच्चों में ऊर्जा का संचार होता है और उनकी मानसिक संतुलन बराबर बने रहता है।संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार जी ने कहां की जहां योग होता है वही निरोगी काया होती है योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए जरूरी प्रक्रिया है। बच्चों को योग कराते हुए योग की इंस्ट्रक्टर तरुणा चौधरी ने बच्चों को योग की कई आसान तरीके बताएं जिससे बच्चे सुबह जल्दी उठकर अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य हरियाली श्रीवास्तव, गुलशन ,सुषमा अवाना,सुषमा झा, कपिल त्यागी, अशोक पांडे अनीता शर्मा, विष्णु गुप्ता सभी ने सहयोग किया।
Facebook Comments