बनारस का फोरलेन,रिंग रोड देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे जापान,अमेरिका में पहुंच गये हो-डा0पाण्डेय
Date posted: 13 November 2018

लखनऊ 12 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वाराणसी को 2500 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की सौगात देने का स्वागत करते हुए कहा कि देश-दुनिया से लोग वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट से आते थे लेकिन अब जो भी बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे वे बनारस का फोरलेन, रिंग रोड देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे जापान, अमेरिका में पहुंच गये हो अथवा अपने देश के बैंगलोर जैसा अनुभव होगा। डा0 पाण्डेय ने कहा कि अटल जी ने देश की अपार सेवा की, शास्त्री जी ने देश को सम्मान दिलाने का काम किया और भी प्रधानमंत्री इस राज्य से हुए वही आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के विकास के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा करने में भी उनकी संवेदनशीलता दिखती है जिसकी जितनी प्रंशसा की जाए वह कम है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि काशी में एक शब्द बड़ा प्रचलित है कि काशी करवट लेती है तो देश का इतिहास नया बनता है। 2019 में नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में पुनः काशी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश समेत पूरा भारत करवट लेगा और नरेन्द्र मोदी जी के नए भारत के निर्माण के लिए फिर से भाजपा की सरकार मोदी जी के अगुवाई में आएगी।
Facebook Comments