बांग्लादेश के 4 प्रशिक्षित उग्रवादियों ने त्रिपुरा में किया समर्पण
Date posted: 12 February 2021

अगरतला: बांग्लादेश प्रशिक्षित चार त्रिपुरा आतंकवादियों ने गुरुवार को राज्य में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद वे 31 जनवरी को सीमा पार अपने शिविरों से भाग गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) चरमपंथी-सेठी देबवर्मा (20), राजीब देबवर्मा (18), बिशाराम रियांग लालोंग (21) और जवमिना रियांग (27))-दक्षिणपूर्व बांग्लादेश के रंगमाटी जिले के तहत बगरीचारी में अपने शिविरों से भाग गए।
Facebook Comments