बिना दुधारू गाय पाल कर लोगों के लिए पेश की नजीर,”आजीवन गौसेवा करने का लिया संकल्प*
Date posted: 1 January 2019

अलीगढ़ : जनपद में पिछले दिनों आवारा गोवंश द्वारा फसल नष्ट करने से आक्रोशित किसानों ने गोवंश को पकड़ कर सरकारी इमारतों में बंद कर दिया था,उस समय कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को काफी दिक्कत आयी थी,दो दिन पूर्व पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी के समक्ष बिना दुधारू गाय पालने का प्रस्तव रख गोसेवा प्रस्तव रखा तो एसएसपी ने एएसपी,सीओ ओर थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी के समक्ष रख तो सभी ने स्वेच्छा से इस पहल को स्वीकार किया,एसएसपी की पहल को परवान चढाते हुए थाना बन्नादेवी की प्रभारी निरीक्षक जावेद खान ने मंगलवार बिना दुधारू गाय पाल ली और पुराने थाना परिसर में गाय के रखरखाव की व्यवस्था की है,उनका कहना है कि वह आजीवन इसकी गाय की सेवा करेंगे,ट्रांसफर होने पर भी इस गये को अपने साथ ले जायेंगे।
Facebook Comments