बिहार : तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर महागठबंधन की बैठक की
Date posted: 29 January 2021

पटना: किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन में शामिल दलों की राज्य भर में शनिवार को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के साथ महागठबंधन के नेता पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार आज किसान और जवान को ‘फंडदाताओं’ के लिए लड़वा रही है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से हरियाणा, पंजाब व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, उसी तरह से बिहार के किसान आगे आएं।
Facebook Comments