बिहार में आएगी दूसरी हरित क्रांति, 5 वर्ष में सभी खेतों में पहुंच जाएगा पानी
Date posted: 3 March 2021

पटना: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि दूसरी हरित क्रांति बिहार से होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी खेतों में अगले पांच सालों में पानी पहुंचा दिया जाएगा। मंत्री झा ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार अगले पांच साल में हर खेत को पानी उपलब्ध कराएगी।
विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने विभाग के 4,074.38 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए झा ने कहा, “राज्य के खेत तक उचित माध्यम से सिंचाई का पानी पहुंचे, इस लक्ष्य के लिए जिला संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज और उर्जा विभाग के पदाधिकारियों की संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण दलों द्वारा प्रत्येक गांवों में असिंचित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।”
झा ने कहा कि राज्य स्तरीय संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण 18 जनवरी को शुरू हुआ, जिसे 100 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा। सर्वेक्षण अपनी मूल्यांकन क्षमता का आकलन करने के लिए किया जा रहा है।
Facebook Comments