बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
Date posted: 28 May 2022

नोएडा: जिला मंडल में राज्य स्तरीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले जनपद गौतम बुद्ध नगर बेसिक शिक्षा विभाग से कुल 6 छात्र-छात्राओं में से दो खिलाड़ियों जिनमें 1 छात्र कुलदीप जिमनास्टिक उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉम नाथल ब्लॉक दनकौर व 1 छात्रा रितिका जिमनास्टिक उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर ब्लॉक दनकौर से दोनों छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण 11- 5- 2022 से 25-5 -2022 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में संचालित किया गया।कैंपिंग के बाद दोनों बच्चों का जनपद गौतम बुद्ध नगर आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं सहित व मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया व बच्चों को बधाई दी।इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग से बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी द्वारा सभी बच्चों को स्पोर्ट्स किट दी गई व सभी का फूल मालाओं व मिठाई के साथ जोर- शोर से स्वागत किया।
ऐश्वर्या लक्ष्मी ने साथ ही साथ विभाग में सभी बच्चों को आगे खेलों में यूं ही हमारे यह होनहार बच्चे नाम रोशन करते रहे और जीवन में इन्हें हमेशा सफलता मिले, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी बच्चों को बधाई दी गयी lइस मौके पर खिलाड़ियों के साथ उनके कोच गीता भाटी, दिलीप कुमार, प्रियंका भाटी, रॉबिन कुमार व आरती कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहीं l
Facebook Comments