बोडोलैंड चुनाव में जीत पर बोले जावडेकर- किसान, गरीब सभी मोदी में जता रहे भरोसा
Date posted: 13 December 2020

नई दिल्ली: देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि किसान, गरीब से लेकर समाज के सभी लोग आज प्रधानमंत्री मोदी में भरोसा जताते हुए उनके विकास को मान्यता दे रहे हैं। देश भर में हुए सभी चुनाव के नतीजों का यही अर्थ है। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड टेरिटरी काउंसिल के नतीजे अभी आए हैं।
भाजपा की पहले वहां 1 सीट थी जो अब बढ़कर 9 हो गई है। बोडोलैंड टेरिटरी काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस को मात्र एक सीट आई है। अब बोडोलैंड में कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है। चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए भाजपा ने प्रमोद बोडो का नाम प्रस्तावित किया है।
Facebook Comments