ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाज के कमजोर,असहाय एवं निराश्रित लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है
Date posted: 16 January 2019
लखनऊ: दिनांक 15 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाज के कमजोर, असहाय एवं निराश्रित तबके के लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उनकी हर सम्भव मदद सभी को करनी चाहिए, ताकि वे समाज में अच्छे ढंग से जीवन व्यतीत कर सकें।
विधि एवं न्याय मंत्री आज अलीगंज स्थित कपूरथला में टाइगर सिक्योरिटी गार्ड के 15वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार सुलभ कराया है। यह संस्था अपने मेहनत एवं लगन के साथ बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के प्रति निरंतर प्रयत्नशील है। संस्था द्वारा विधि एवं न्याय मंत्री को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री पाठक ने कहा कि संस्था ने 15 वर्षो से संघर्ष करके कमजोर तबकों को रोजगार सुलभ कराकर उनके सामाजिक स्तर को ऊंचा किया है। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस दिशा में और सक्रिय भूमिका निभानी होगी। राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति पूरी तरह गंभीर है। सरकार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी देने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर श्री प्रशान्त पाण्डेय, संदीप अग्रवाल, रिचा बाजपेयी, श्री आलोक, श्री श्याम, श्री कुलदीप सहित संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Facebook Comments