भारत ने इस साल के 2 महीनों में 57000 टन प्याज किया निर्यात: तोमर
Date posted: 10 March 2021

नई दिल्ली: भारत ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 57,000 टन प्याज निर्यात किया है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी। उन्होंने सदन को बताया कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने के बाद इस साल जनवरी में 56,000 टन और फरवरी में 31,000 टन प्याज का निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल 14 सितंबर को आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले औसतन हर महीने 2.18 लाख टन प्याज का निर्यात हो रहा था।
सांसद डॉ. टी.आर. परिवेंधर और ए. गणेशमूर्ति द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले साल 2019-20 के दौरान भारत ने 2,320.70 करोड़ रुपये मूल्य का 11.50 लाख टन प्याज का निर्यात किया।
Facebook Comments