मधुमेह, हृदय और कैंसर रोगी करोना काल मे बचाव से रहे: डॉ. रवीश कुमार
Date posted: 21 June 2021

पटना: कुर्जी और महावीर कैंसर संस्थान के पूर्व वरीय चिकित्सक डॉ रवीश कुमार ने कहा कि इस करोना काल में मधुमेह, हृदय व कैंसर रोगियों को सबसे अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत पर बल दिया।आज करोना काल मे इन रोगो के रोगियों की जरा सा भूल आने वाले समय मे गम्भीर बन सकता है।
इन रोगों के रोगियों के हमेशा अपने चिकित्सक के देख रेख में रहने की जरूरत है।एन एम सी एच कानपुर व लखनऊ के पूर्व सहायक प्राध्यापक डॉ रवीश कुमार आज मीठापुर में शिवांश मेडिकल हाल की ओर से चिकित्सक आपके साथ कार्यक्रम में बोल रहे थे ।डॉ रवीश कुमार ने कहा कि हल्की लापरवाही जहा हमे करोना से मौत के मुह में धकेल सकती है,वही हमारी बचाव जिंदगी दे सकती है।हमे भीड़ भाड़ इलाको में जाने से बचना चाहिए और दूरी बनाते हुए मास्क का उपयोग हर हालत में करना चाहियें।हम इससे करोना को हरा सकते है।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिव कुमार यादव ने कहा कि हम सबो को करोना गाइड लाइन का पालन करते हुऐ करोना को हराने के लिये आगे आने चाहिए।डॉ रवीश कुमार सुलझे व वरीय चिकित्सक है उनके बातो को अपना कर हम जहा करोना को मात दे सकते है वही हम रोगो पर भी काबू पा सकते है।
इस अवसर पर डॉ एस एन प्रसाद, समाज सेवी सुनील कुमार गुप्ता,रोहित कुमार ,विक्की कुमार श्रीमती अलका रॉय, विजय कुमार सिन्हा, सुनील दत्त श्रीकांत कुमार,शिवांश राज आदि ने भी लोगो से करोना को हराने के लिये संकल्प लिया और लोगो से भी संकल्प लेने का आहवान किया।
Facebook Comments