महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा सदैव देश युवाओं को राष्ट्रभक्ति की मार्ग दिखाएगी: आशीष कर्ण
Date posted: 19 January 2021
पटना: शिवाक्ष यूथ क्लब (पंजी.) के द्वारा आज दीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पत्थर गली में देश के शौर्य योद्धा महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में पुष्पांजलि के उपरांत क्लब के सचिव आशीष कर्ण ने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदुत्व के शौर्य हैं, उनकी त्याग और बलिदान सदैव देश के युवाओं को राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करेगा। महाराणा प्रताप ने घाँस की रोटी खाना पसंद किया पर गुलामी पसंद नहीं कि। वह अपने मातृभूमि के लिए लड़े। हल्दीघाटी के रोम-रोम महाराणा की कहानी बताती है।
आज के युवाओं को महाराणा के पथ का अनुशरण करना चाहिए और राष्ट्रवाद की विचारधारा को और मजबूत करना चाहिए। इसके साथ हीं दीघा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रसून गौरव ने अपने पदाधिकारियों के साथ क्लब के सचिव आशीष कर्ण से मिलकर अपने समिति का विलय शिवाक्ष यूथ क्लब में कर दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमन अमित, संयुक्त-सचिव रोहित जीवन चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, मीडिया प्रभारी ऋतुराज कुमार, अभिनीत सिन्हा, विकास कुमार, यशराज सिंह, रौशन यादव आदि लोग मौजूद थें।
Facebook Comments