मान्यता प्राप्त पत्रकारों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड,आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी

नोएडा:  अब प्रदेश और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवार को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा। सात दिसंबर, 2021 को शासन द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में सूचना निदेशक शिशिर की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के सूचना कार्यालयों को पत्र भेजकर पत्रकारों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गये हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है।

योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध निजी और सरकारी चिकित्सालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिलेगा। सूचना निदेशक ने अपने पत्र में कहा है सामाजिक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं  चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिवारों का डाटा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार को प्रेषित किया जाना है।
जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों से उनके आवेदन पत्र एवं मान्यता कार्ड की छाया प्रति सहित सभी अभिलेख सूचना कार्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के प्रारूप पर एक्सल शीट में सभी परिजनों का विवरण भरकर जमा करना अनिवार्य है। प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जमा कराए गए आवेदन को जिला सूचना कार्यालय सत्यापित कर मुख्यालय को भेजेगा। इसके साथ ही जनपद स्तरीय प्रेस प्रतिनिधि के द्वारा एक्सल शीट पर भरे गए प्रारूप को सीधे ई-मेल healthbeemaupinfo@gmail.com पर भेजा जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरकर भेजे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है। जनपद गौतमबुद्धनगर में आठ सरकारी व 39 निजी चिकित्सालय योजना से आबद्ध हैं। योजना से जुड़ने पर मान्यता प्राप्त पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य इन चिकित्सालयों में चिकित्सा सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Facebook Comments