मालवेयर के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 चीनी समेत 12 गिरफ्तार
Date posted: 16 January 2021

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऑनलाइन मल्टी-लेवल मार्केटिंग कैंपेन पर आकर्षक रिटर्न की पेशकश के साथ लोगों को धोखा देने वाले एक अंतराष्र्ट्ीय मालवेयर और धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो चीनी और एक तिब्बती नागरिक भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक एमएलएम ऐप की आड़ में लोगों के उपकरणों में मालवेयर की सेंधमारी कर देते थे।पुलिस की ओर से 13 जनवरी से शुरू की गई छापे की एक श्रृंखला में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो महिला चीनी नागरिक चौहांग देंग दाओयॉन्ग (27) और वू जियाजी (54) शामिल हैं।
Facebook Comments