मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कल सामूहिक विवाह का आयोजन
Date posted: 27 October 2020

लखनऊ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड काकोरी, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद के अविवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह का आयोजन 28 अक्टूबर, 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जे0आर0एम0 मैरिज गार्डेन दुबग्गा रिंग रोड रेलवे ओवरब्रिज बुद्धेश्वर लखनऊ में किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमापति शास्त्री मंत्री समाज कल्याण विभाग सम्मिलित होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जयदेवी कौशल विधायक मलिहाबाद, कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर सांसद मोहनलालगंज द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।
Facebook Comments