रणधीर वर्मा जैसे पुलिस अधिकारी विरले ही पैदा लेते है: मनोज लाल दास

पटना: धनवाद के पूर्व एसपी स्व रणधीर वर्मा के शहादत दिवस के अवसर पर मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय बिहार की और से आज राजवंशी नगर मे श्रदांजली सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्ष्ता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ और संचालन सुमित श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संगठन ने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय और बिहार और झारखंड सरकार से राज्य स्तर पर रणधीर वर्मा के नाम पर सम्मान शुरू करे। साहस का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारी को इस सम्मान से सम्मानित किया जाय।साथ ही पुलिस अधिकारी रणधीर वर्मा जैसे अधिकारियों से प्रेरणा ले इसके लिए बेली रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में उनकी आदम कद प्रतिमा का निर्माण की जाय।

इस अवसर पर रणधीर वर्मा को अपनी श्रधांजलि अर्पित करते संगठन के बिहार अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कहा कि रणधीर वर्मा जैसे लोग बिरले ही पैदा लेते है। कर्तव्य की बेदी पर अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिस अधिकारियों में रणधीर वर्मा का नाम इतिहास के पन्नों स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा।

नीलिमा सिन्हा व वंदना सिन्हा ने केंद्र व राज्य सरकार से स्कूली पाठ्यक्रमों में रणधीर वर्मा के साथ साथ कर्तव्य की वेदी पर अपनी शहादत देने वाले पुलिस अधिकारी की जीवनी शामिल किया जाय ताकि आने बाली पीढ़ी इन्हे जान सके। इस अवसर पर संजीव कुमार ,संजय कुमार,शंभू प्रसाद,मनोज मल्लिक,विशाल कुमार ,अनिल सिन्हा, अमन अमित,प्रसून गौरव ने स्व रणधीर वर्मा जी श्रद्धांलि देते हुए उन्हें महान योद्धा बताया और कहा कि उनकी कृतियां हमेशा हमेशा अमर रहेगी]

Facebook Comments