रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइटफील्ड डे केयर, नोएडा ने आयोजित किया फन वर्ल्ड कार्निवाल
Date posted: 17 November 2018

नोएडा :रवि नोडी प्ले स्कूल और वाइटफील्ड डे केयर, सेक्टर-50, नोएडा में आज फन वर्ल्ड कार्निवाल शो का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को कई तरह में मनभावन गेम्स खिलाये गए। गेम्स में मुख्य रूप से लेट्स बी स्पाइडरमैन, नॉक डाउन, प्लेस डा नोज, पंच डा फेस, बकेट लॉस, ट्राई योर लक सहित बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं डांस शो का लुत्फ़ उठाया। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी कार्निवल का भरपूर आनंद लिया। स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी जरुरी है है इसलिए हम समय-समय पर बच्चों के लिए ऐसे आयोजन करते रहते है। स्कूल और डे केयर के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने पूरे कार्निवल में जम कर मस्ती करी।
Facebook Comments