राजस्थान पंचायत चुनावों में जीत का मतलब है किसान कृषि सुधार के पक्ष में: जावडेकर
Date posted: 9 December 2020

नई दिल्ली/जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान पंचायत चुनाव में मिली कामयाबी को नए कृषि कानूनों के समर्थन से जोड़ा है। पार्टी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राजस्थान के पंचायत चुनावों के ढाई करोड़ वोटर में ज्यादातर किसान रहे, इससे पता चलता है कि उन्होंने कृषि कानूनों को समर्थन दिया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। इन चुनावों में 2.5 करोड़ वोटरों में से अधिकतर किसान हैं। इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं।
Facebook Comments