राष्ट्रीय राजमार्गों पर सौर ऊर्जा का हो रहा प्रयोग : रंजन तोमर
Date posted: 22 May 2022
नोएडा: जलवायु परिवर्तन के मद्देनज़र भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण और भारत सरकार धीरे धीरे राष्टीय राजमार्गों पर आम ऊर्जा के बदले सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने लगा है , समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर ने एक आरटीआई में सवाल पूछा था की देश में कितने एक्सप्रेसवे हैं जिनपर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरह सौर ऊर्जा का उपयोग हो रहा है , और कितने ऐसे राजमार्ग हैं जिनपर सौर ऊर्जा के उपयोग की कोशिश हो रही है , इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकरण कुल ऐसे राजमार्गों की संख्या एक साथ संकलित न होने के कारण अभी नहीं दे पाया किन्तु विभिन्न परियोजना कार्यान्वन यूनिटों से श्री तोमर के पास जवाब आया जिनसे यह बात साफ़ है की देश भर में राजमार्गों पर सौर ऊर्जा का बढ़ चढ़ कर उपयोग हो रहा है।
उदाहरण के तौर पर जिन कार्यान्वन यूनिटों से जवाब आये हैं उनमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे , ईस्टर्न पेरीफेरल पर , अक्षरधाम दिल्ली से ईस्टर्न पेरीफेरल पर , दिल्ली से वड़ोदरा एक्सप्रेसवे , वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे आदि पर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है , रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की यह एक हर्ष का विषय है , एक पर्यावरण प्रेमी होने के नाते वह नितिन गडकरी , सड़क एवं परिवहन मंत्री , भारत सरकार का धन्यवाद देते हैं , सौर ऊर्जा से पर्यावरण को होने वाले ननुकसान में कमी आएगी और इसे पुरे देश में लागू करने की ज़रूरत है , जिन राजमार्गों और राज्यों के रोड पर भी सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके वह ऐसा करें। ताकि हमारी पृथ्वी को बचाया जा सके।
Facebook Comments