ललित कला अकादमी के सहयोग से ‘कला के रंग कुम्भ के संग’ एक दिवसीय कला शिविर सम्पन्न
Date posted: 20 November 2018

लखनऊ: 20 नवम्बर, आज स्थानीय कला एवं शिल्प महाविद्यालय में राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से ‘कला के रंग कुम्भ के संग’ एक दिवसीय कला शिविर प्रतियोगिता आयोजित हुयी। इसका उद्घाटन महाविद्यालय परिसर में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस.पी. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे।
कार्यक्रम में लखनऊ के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के अलावा डा0 शुकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहोलिटेशन यूनिवर्सिटी तथा गोयल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट टेक्नों ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 56 कलाकारों ने 11 बजे से शाम 04 बजे तक अपने चित्रों की रचना किया। जिनके श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।
प्रो0 एस.पी. सिंह तथा श्री सीताराम ने छात्रों को सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य डाॅ0 रतन कुमार ने स्वागत किया तथा धन्यवाद समर्पित किया।
इस अवसर पर डा0 संजीव किशोर गौतम, श्री उमेश कुमार सक्सेना, डा0 अनीता कनौजिया, श्री जितेन्द्र सिंह, शिखा पाण्डेय, श्री अमर नाथ गौड़, श्री विजय कुमार, श्री अशोक उपाध्याय, श्री उमेन्द्र प्रताप सिंह तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं आमन्त्रित मेहमान उपस्थित थे।
Facebook Comments