लॉकडाउन को सभी साथ दें तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा- योगी आदित्यनाथ
Date posted: 25 March 2020

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगायी गई है।
योगी ने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं उनकी निगरानी की जा रही है। हमारे पास पार्याप्त मात्रा में प्रयोगशालाएं मौजूद हैं। प्रदेश में आइसोलेशन के 2000 बेड मौजूद हैं और दो से तीन दिनों के भीतर सरकार इसकी संख्या दस हजार तक पहुंचाने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्लीनिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है। सभी की सहभागिता की जरूरत है। लॉकडाउन को सभी अपना साथ दें तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
Facebook Comments