वाशिंगटन के गवर्नर ने की कोविड एक्सपोजर नोटिफिकेशन टूल की घोषणा

वाशिंगटन:  अमेरिकी राज्य वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने कोविड -19 के फैलने को नियंत्रित करने के लिए एक डब्ल्यूए नोटिफाई नोटिफिकेशन टूल की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, घोषणा में कहा गया है कि वाशिंगटन में रहने वाले लोग अपने स्मार्टफोन को डब्ल्यूए नोटिफाई से जोड़ लेंगे और जब ऐसे ही डब्ल्यूए नोटिफाई यूजर से मिलते हैं या समय बिताते हैं और बाद में उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

Facebook Comments