विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू नानक जयन्ती एवं कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
Date posted: 23 November 2018

लखनऊ: 22 नवम्बर, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी ने गुरू नानक जयन्ती एवं कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी है ।
अध्यक्ष, विधान सभा ने अपने संदेश में कहा है कि गुरु नानक जी बचपन से ही आध्यात्मिक व ज्ञानशील थे। गुरु नानक जी के बचपन की किस्से आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बिना संन्यास धारण किए हुए आध्यात्म की राह को चुना। उनका मानना था कि मनुष्य को संन्यासी बन अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ने का कोई अधिकार नहीं है। गुरु नानक जयन्ती को सिख समुदाय द्वारा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सिख समुदाय के लिए दिवाली जैसा ही होता है।
Facebook Comments