श्री रामअनुग्रह नारायण मेमोरियल स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट2018-19 का तीसरा दिन
Date posted: 20 November 2018

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा रामलीला मैदान के फुटबॉल ग्राउंड में आज आठ दिन की श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल इन्टर स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट 2018 – 19 का तीसरा दिन था| इन आठ दिनों में 24 स्कूलों की कन्याएं फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और विजेता टीम को 90000 नकद इनाम दिया जाएगा व 25 स्कूलों की कन्याएं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं व विजेता टीम को 75000 नकद इनाम दिया जाएगा|
कार्यक्रम के दौरान श्री अंजनी कुमार, श्री संजीव माथुर, श्री करुणेश शर्मा, श्री जी एस नेगी, श्री अतुल नागपाल, डॉक्टर एस चौधरी, डॉक्टर सीमा एल कृष्णा, श्री अशोक शर्मा, डॉक्टर पूनम कांडपाल , डॉक्टर विभा चौहान, श्री आज़ाद सिंह भी मोजूद थे|
राजन कुमार ने कहा की लड़कियां को ऊपर उठाने के लिए व बेटी पढाओ बेटी बचाओ के नारे को साकार करने के लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है और वे इसको हर वर्ष करने का प्रयास करेंगे व उनकी सभी खिलाडियों से से गुजारिश है की वे सब हर खेल को खेल भावना से खेलें व अगर वे हार जाए तो उससे अपने आगे बढ़ने के लिए एक सबक समझे व जीत जाएँ तो अगला कदम बढ़ा कर अगले स्तर की प्रतियोगिता की त्यारी करें।
कार्यक्रम में आज कुल छः मैच हुए जिसमे पहला मैच लार्ड महावीरा व मॉडर्न स्कूल नोएडा के बीच हुआ व एकतरफा मुकाबले मे लार्ड महावीरा ने 4 गोल करके मॉडर्न स्कूल को 4/0 से परास्त किया, दुसरे मुकाबले मे एपीजे स्कूल ने डी पी एस वर्ल्ड ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन को 3/0 से शिकस्त दी, तीसरे मुकाबले में जूनियर हाई स्कूल, घिझोड़ ने गवर्नमेंट हाई स्कूल सलेमपुर को पेनल्टी शूटआउट में 3/1 से पराजित किया, चोथे मुकाबले मे उमा पब्लिक स्कूल की सपना ने मानव रचना स्कूल के खीलाफ एक गोल करके अपनी टीम को विजयी बनाया, पांचवे मैच मे महामाया इंटर कॉलेज की टीम ने रामीश इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 2/1 से पराजित किया, छठे व आज के अंतिम मुकाबले मे सफायर इंटरनेशनल व चौधरी केशराम के बीच बहुत ही कड़ी टक्कर हुई व मुकाबले का परिणाम पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें सफायर इंटरनेशनल की पर्णिका ने अंतिम व विजयी गोल करके अपनी टीम को विजयी किया , सफायर इंटरनेशनल ने 7/6 से मैच अपने नाम किया।मैच के रेफ्री अंतराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाडी – गुरदेव सिंह, विक्रांत, अंकित, सचिन, यूसुफ़ व अलका तोमर थे |
कल कुल छः मैच खेले जाएंगे जिसमे चार क्वार्टर फाइनल व दो सेमि फाइनल होंगे।
Facebook Comments