समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बने गजराज नागर
Date posted: 23 May 2022

ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बसपा सुप्रीमो के गांव बादलपुर निवासी गजराज नागर को प्रदेश सचिव एवं संजीव त्यागी को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया है। बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए गजराज नागर लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं।
गजराज नागर की पत्नी जयवती नागर जिला पंचायत सदस्य हैं। मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, नवीन भाटी, पीताम्बर शर्मा, रामशरण नागर, जगबीर नंबरदार और रोहित बैसोया आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments