सरकार का ध्यान केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपनी शान शौकत दिखाना था-वसीम हैदर
Date posted: 2 December 2018
लखनऊ 1 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कहा कि प्रदेश सरकार के कारनामों का खुलासा अब शुरू हुआ है और इनवेस्टर्स समिटि में केवल फूलों की सजावट पर लगभग ढाई करोड़ का खर्च दिखाया गया जबकि वास्तविक खर्च केवल पैसठ लाख का है शेष लगभग डेढ करोड घोटाले की भेंट चढ गया। यह कारनामा केवल बानगी के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि फूलों की सजावट के अतिरिक्त प्रचार, प्रबन्धन के साथ साथ आये हुये मेहमानों के ठहराव एवं उनकी सेवा पर भी करोड़ों का खर्च किया गया है।
श्री हैदर ने कहा कि जब फूलों की सजावट में डेढ करोड का घोटाला हो सकता है तो अन्य मदों पर घोटाले का अनुमान लगाना मुष्किल है क्योंकि हजारों कोटेषन बंद हो चुकी फर्मों के लगाकर अपनी चहेती फर्मो को आर्डर दिये गये थे। यह भी हो सकता है कि किसी मद पर कोई खर्च न हुआ हो और करोडों के बिल यूं ही पास हो गये हो। सरकार का ध्यान केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपनी शान शौकत दिखाना था क्योंकि राजधानी की रोषनी प्रदेश के कोने कोने तक जाती है। इस दिखावे में करोडांें रूपये के घोटाले की बू आ रही है।
रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुये कहा कि इन्वेस्टर्स समिटि में किये गये प्रचार और प्रबन्धन एवं अन्य मदों पर किये गये सम्पूर्ण खर्च की जांच सी0वी0आई0 से करायी जाय एवं सम्पूर्ण खर्च को सार्वजनिक पटल पर स्पष्ट किया जाय ताकि सरकार की पारदर्षिता सामने आ सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
Facebook Comments