साइबर क्राइम के बढ़ते कारण और निदान को लेकर साप्ताहिक वेबिनार का आयोजन
Date posted: 27 September 2021

नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन द्वारा दिल से दिल की बात के द्वितीय सोपान की तीव्रता को बढ़ाते हुए साप्ताहिक वेबिनार में आज बढ़ते हुए साइबर क्राइम के कारण और उन से कैसे बचा जा सकता है! क्या, कैसे, और किस, प्रकार का कानून है उसकी जागरूकता समाज में कैसे स्थापित की जा सकती है। फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इस वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ मोहित सोनी (साइबर क्राइम फॉरेंसिक एक्सपर्ट) के अनुसार यदि किसी अनऑथराइज्ड द्वारा डिजिटल एक्सेस प्राप्त कर लिया जाता है तो वह साइबरक्राइम कहलाता है सभी लोग अपनी जरूरी जानकारी अपने मोबाइल फोन पर रखते हैं ।
आजकल करोना के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़े लिखे लोग भी लोगों को ठग रहे हैं, ठगे जा, रहे हैं ।ऑनलाइन क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, मोहित जी का कहना है कि अपनी जरूरी जानकारी ओटीपी वगैरह किसी के साथ साझा ना करें ।नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापिका मोहिता जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसका संचालन श्रीमती सुनीता जेटली द्वारा किया गया । संस्था के सलाहकार सौरभ त्यागी,नवरत्न अध्यक्ष अशोक श्री वास्तव, ऐक्टिव सिटिजन अध्यक्ष आलोक सिंह एवं क्षेत्र के सभी एनजीओ के प्रमुखों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मोहिता जी ने अपनी साइबर समस्या का समाधान प्राप्त किया। फाउंडेशन की उपाध्यक्षा निशू गुप्ता जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Facebook Comments