हरदोई के डाॅ0राजवर्धन सिंह तथा कुशीनगर के धनंजय सिंह पहलवान को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव
Date posted: 25 January 2019

लखनऊ 25 जनवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने हरदोई के डाॅ0 राजवर्धन सिंह परमार तथा कुषीनगर के धनंजय सिंह पहलवान को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष सचिव के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेंदारी सौंपी है। साथ ही आषा की है कि इनके मनोनयन से पार्टी को बल मिलेगा और किसान मसीहा चै0 चरण सिंह जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेष मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेष महासचिव रजनीकांत मिश्रा, प्रदेष सचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव तथा चन्द्रकांत अवस्थी मौजूद रहे।
Facebook Comments