हर जगह लोगों में काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक से मिलने का उत्साह

नोएडा: काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आज महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के साथ याकूबपुर, इलाहबास व नयाबास का तूफानी दौरा कर काँग्रेस प्रत्याशी के लिए घर घर जाकर वोट मांगे। हर जगह लोगों में पंखुड़ी पाठक से मिलने का उत्साह देखा गया। जगह जगह लोगों ने पंखुड़ी पाठक का जोरदार स्वागत किया तथा पूर्ण समर्थन का वादा किया। पंखुड़ी ने लोगों को वचन दिया कि अगर मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो गाँवों की आबादी की समस्या, गाँवों का विकास भी नोएडा के सैक्टरों के बराबर किया जाएगा।

गांवों की नाली व खंडजे की समस्या, सीवर की समस्या को पदुरुस्त किया जाएगा। दुबारा से पंचायत व्यवस्था बहाल हो इसके लिए काँग्रेस वचनबद्ध है।  महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने लोगों से निवेदन किया कि आने वाली 10 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाथ के निशान का बटन दबा कर पंखुड़ी पाठक को विजयी बनायें तथा अपने हर कदम साथ रहने वाले जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। पंखुड़ी पाठक ने उसके सैक्टर 82 में केंद्रीय विहार में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगें। साम को काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से नोएडा के लोगों से जुड़ी तथा लोगों के सवालों का जवाब दिया तथा अपने लिए वोट मांगे। काँग्रेस नेता अनिल यादव ने भी नोएडा के विभिन्न गावों में जाकर लोगों से मुलाकात की तथा काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी के लिए वोट और समर्थन मांगा।
आज चुनाव प्रचार करने वालों में   दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम, महिला अध्यक्ष गगनदीप कौर, फिरे सिंह नागर, सोनू प्रधान, हरेन्द्र शर्मा, रिजवान चौधरी, संजय तनेजा, एन के झा, रूबी चौहान,  गीता शर्मा,  अमित यादव, आर के प्रथम, एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, चांद मोहमद, रहमतुल्लाह, हेबर नथानीयल सहित दर्जनों कार्यकर्ता विभिन्न सेक्टरों व गाँवों में टोलियों में चुनाव प्रचार किया।

Facebook Comments