हिन्दी संस्थान द्वारा मालवीय जी एवं अटल जी की स्मृति को समर्पित संगोष्ठी का आयोजन
Date posted: 19 December 2018

लखनऊ: दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की पावन स्मृति को समर्पित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 24 दिसम्बर, 2018 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से यशपाल सभागार में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, डा0 सदानन्द प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
दो सत्रों में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली के के0जी0 सुरेश, विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ के मृत्युञजय कुमार, मुख्य वक्ता के रुप में लखनऊ के डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय एवं बीज वक्तव्य के लिए लखनऊ के डा0 रमेश चन्द्र त्रिपाठी तथा समारोह के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ के डा0 सूर्य प्रसाद दीक्षित एवं मुख्य वक्ता डा0 प्रेमशंकर त्रिपाठी एवं डा0 राकेश मिश्र आमंत्रित हैं।
Facebook Comments