भावनी बांध परियोजना के लिए 05 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 6 August 2020
लखनऊ: सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में भावनी बांध परियोजना के कार्योें को पूरा करने के लिए प्राविधानित धनराशि 2400 लाख रूपये में से 05 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई मुश्ताक़ अहमद द्वारा 31 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जलसंसाधन उ0प्र0, लखनऊ को अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
शासनादेश में कहा गया है कि निर्माण कार्य समय से पूरा कराया जाये। इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इसी प्रकार मेजा, सिरसी, अदवा बांध, घाघरा बैराज के गेटों के जल यान्त्रिक संयंत्रों के मरम्मत हेतु 47.33 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई, मुश्ताक़ अहमद द्वारा 04 अगस्त 2020 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जलसंसाधन उ0प्र0, लखनऊ अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी प्रकार रिवाइज्ड प्रोजेक्ट फाॅर रिकन्स्ट्रक्शन ऑफ एक्वाडक्ट कम डी.आर.पी. कम फाल ऐट कि0मी 26.527 ऑफ राडट जाॅली डिवाई इन डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर के लिए 150 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस सम्बन्ध में 04 अगस्त 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Facebook Comments