बिहार में 10 दिनों का लॉकडॉन बढाया गया स्वागत योग्य: डॉ तिवारी

पटना:  कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारन कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे,  इसके लिए विभिन्न स्थानों पर गोरेड एक्शन फाउंडेशन की ओर से मदद अभियान जारी है। कोरोना संक्रमण से हर व्यक्ति परेशान हैं। लॉकडाउन के कारन जरूरतमंद  मरीज और मरीजों के रिश्तेदारों सहित काम करने वाले लोगों के लिए भोजन की समस्या दिन प्रति दिन बढती जा रही है।

गोरेड एक्शन फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ० रानी तिवारी, सीईओ शेखर अंबाती, मैंनेजर अतुल जी एवं बेवस्थापक डॉ० अखिलेश कुमार तिवारी, कुंती तिवारी प्रति दिन 100 पीड़ित के परिजनों को AIIMS, IGIMS, PMCH में भोजन की सुबिधा  पहुंचा रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगो को 24×7 भोजन पहुँचने हेतु तेत्पर है। ये हमारे समाज के लिए अनुकरणीय कार्य है। इस सम्बन्ध में डॉ तिवारी ने कहा की बिहार में 10 दिनों का लॉकडॉन बढाया गया है यह स्वागत योग्य कदम है इससे कोरोना की चेन टूटेगी और जल्द ही हमसभी को इस महामारी से छुटकारा मिलेगा।

Facebook Comments