कोरोना नियंत्रण में नहीं रहा तब रद्द हो सकती है 10वीं की परीक्षा: येदियुरप्पा
Date posted: 5 June 2021

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार की इस घोषणा के बाद कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 (एसएसएलसी) की परीक्षाएं जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी, के कुछ ही घंटे बाद ही मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने साफ कर दिया कि अगर जुलाई में कोरोना को लेकर हालात पूरी तरह नियंत्रण में नहीं रहे तो परीक्षा रद्द की जा सकती है।
येदियुरप्पा महामारी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बेलगावी और धारवाड़ जिलों के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एसएसएलसी परिक्षार्थियों और उनके माता-पिता को परीक्षा की तारीख की घोषणा से घबराने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जैसा कि मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि एसएसएलसी परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा।
Facebook Comments